‘मैं इतनी गिरी नहीं हूं’: तनुश्री दत्ता ने 1.65 करोड़ का ‘बिग बॉस’ ऑफर ठुकराया

सलमान खान का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पिछले 19 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में हर साल कई बड़े सितारे हिस्सा लेते हैं, लेकिन कुछ स्टार्स ने इसे ठुकरा भी दिया है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने खुलासा किया कि उन्हें पिछले 11 सालों से शो में शामिल होने का ऑफर मिलता रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा मना कर दिया।

एक इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा, “लोग सोचते हैं कि मैं इस तरह के शो में जाऊंगी, लेकिन मैं वहां नहीं रह सकती। यहां तक कि अपने परिवार के साथ भी ऐसा रहना मेरे लिए संभव नहीं है। मैंने कभी ‘बिग बॉस’ में रुचि नहीं दिखाई और कभी नहीं दिखाऊंगी। मुझे शो में आने के लिए 1.65 करोड़ रुपये तक का ऑफर मिला था।”

तनुश्री ने कहा कि अगर उन्हें चांद का टुकड़ा भी दिया जाए, तब भी वह शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। उन्होंने बताया कि उनके स्तर की अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ को भी इतने ही पैसे का ऑफर मिलता है। एक स्टाइलिस्ट ने उन्हें व्यक्तिगत डाइट का ध्यान रखने का भरोसा दिया, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

शो में न जाने के कारणों पर तनुश्री ने कहा, “एक ही हॉल में पुरुष और महिला दोनों सोते हैं, झगड़े होते हैं। मैं अपनी डाइट और प्राइवेसी का बहुत ख्याल रखती हूं। मैं उस तरह की नहीं कि एक रियलिटी शो के लिए किसी पुरुष के साथ उसी बिस्तर पर रहूं। मेरे लिए मेरी निजता महत्वपूर्ण है और मैं शांति से काम करके ज्यादा कमा सकती हूं।”

इस समय ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन चल रहा है, जिसमें कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, आवेज दरबार, मृदुल तिवारी और कई अन्य स्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। यह शो कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे और जियो हॉटस्टार पर रात 9:30 बजे प्रसारित होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here