Apple के iPhone 17 Series के सबसे प्रीमियम मॉडल iPhone 17 Pro Max का कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट (जो भगवा रंग जैसा दिखता है) बाजार में लॉन्च होते ही हिट हो गया है। कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार, प्री-बुकिंग शुरू होने के केवल तीन दिन में यह वेरिएंट भारत और अमेरिका दोनों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया।
स्टोर पिक-अप के लिए उपलब्ध नहीं
एपल इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, भारत में iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Pro दोनों में कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट स्टोर पिक-अप विकल्प के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध नहीं है।
एक Apple विशेषज्ञ ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि प्री-बुकिंग के चलते iPhone 17 Pro Max का कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट तेजी से बिक रहा है और फिलहाल किसी भी स्टोरेज वेरिएंट में यह उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि बैक-एंड टीम जल्द ही इसकी सप्लाई फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही है। कुछ स्टोर्स में 19 सितंबर से सीमित संख्या में हैंडसेट उपलब्ध होंगे, जिन्हें ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर खरीदा जा सकेगा।
iPhone 17 Pro Max की कीमतें
iPhone 17 Pro Max के चार स्टोरेज वेरिएंट हैं: 256GB (₹1,49,900), 512GB (₹1,69,900), 1TB (₹1,89,900) और 2TB (₹2,29,900)। iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग 12 सितंबर से चल रही है, और 19 सितंबर से प्री-बुकिंग वाले ग्राहकों को डिलीवरी शुरू होगी।