वाराणसी जिले की कचहरी परिसर में मंगलवार को अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच हिंसक विवाद देखने को मिला। अधिवक्ताओं ने बड़ागांव थाने के दरोगा मिथिलेश समेत चार पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गंभीर चोटों के कारण दरोगा को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ शनिवार को बड़ागांव थाने में जमीन के मामले को लेकर हुई झड़प में है। मंगलवार को यह पुरानी खटपट फिर उभर आई और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
घटनास्थल पर डीएम सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिवहरी मीणा बार के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। पूरी कचहरी को सुरक्षा की दृष्टि से सील कर दिया गया, और कमिश्नरेट की पांच थानों की फोर्स घटनास्थल पर तैनात कर दी गई।