धर्मनगरी कटड़ा समेत मां वैष्णो देवी धाम में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश ने यात्रा पर बड़ा असर डाला है। लगातार हो रहे भूस्खलन और मार्ग पर फिसलन की वजह से प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यात्रा को रोक रखा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को यह यात्रा लगातार 22वें दिन भी स्थगित रही।
श्राइन बोर्ड और प्रशासन का कहना है कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा और रास्ते सुरक्षित घोषित किए जाएंगे, तुरंत श्रद्धालुओं को भवन की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों ने दोहराया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और बिना पूरी जांच के यात्रा शुरू करना संभव नहीं है।
यात्रा बंद रहने से होटल व्यवसायियों, स्थानीय दुकानदारों और मजदूर वर्ग को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं, देशभर से आए श्रद्धालु भी निराश नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था कायम है और वे कटड़ा पहुंचकर मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब मां का बुलावा होगा और मौसम अनुकूल होगा, तभी दर्शन संभव होंगे।
मुंबई और उत्तर प्रदेश से आए कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने महीनों पहले ही ट्रेन टिकटें बुक कर रखी थीं। ऐसे में वे यहां पहुंचे और अब मौसम सुधरने का इंतजार कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा बंद होने से क्षेत्र की पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। होटल और रेस्टोरेंट खाली हैं, जबकि घोड़ा, पिट्ठू और पालकी मजदूर बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। प्रशासन की ओर से भरोसा दिलाया जा रहा है कि रास्ते की सफाई का काम जारी है और जल्द ही यात्रा बहाल कर दी जाएगी।