लखनऊ। गोवंश में फैल रही संक्रामक बीमारी लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) अब उत्तर प्रदेश के 11 जिलों तक पहुंच चुकी है। इस रोग से अब तक नौ हजार से अधिक मवेशी प्रभावित हो चुके हैं। सरकार का कहना है कि संक्रमण की शुरुआत बिहार से हुई है। प्रभावित जिलों में पशुओं के आवागमन पर रोक लगाते हुए पशु लाकडाउन लागू किया गया है। साथ ही, संक्रमण रोकने के लिए बेंगलुरु से 60 हजार से अधिक टीके मंगाए गए हैं।
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, मऊ, संतकबीरनगर और महराजगंज में लंपी वायरस फैल चुका है। अब तक 9,353 गोवंश इसकी चपेट में आए हैं, जिनमें से 6,769 का इलाज कर ठीक किया जा चुका है। पूर्वांचल के जिलों में युद्धस्तर पर 60 हजार डोज़ का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है।
उन्होंने बताया कि अब तक 4,005 गांवों में वैक्सीनेशन पूरा कर लिया गया है। बीमारी पर नियंत्रण के लिए विभाग ने विशेष टीमें गठित की हैं, जिनमें प्रमुख सचिव से लेकर दुग्ध आयुक्त और पीसीडीएफ के एमडी तक शामिल हैं। इसके अलावा 11 प्रभावित जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती कर सघन निगरानी के लिए एक कंट्रोल सेल भी बनाया गया है।
पशुपालकों के लिए टोल फ्री नंबर जारी
पशुपालकों को जानकारी देने और मदद उपलब्ध कराने के लिए टोल फ्री नंबर 18001805141 जारी किया गया है। इस पर कॉल करने पर विभागीय टीमें तत्काल मौके पर पहुंचेंगी। मंत्री ने गौशालाओं में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं।