पाकिस्तान और यूएई के बीच बुधवार को होने वाले एशिया कप के ग्रुप ए मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने मैच से पूर्व प्रेस वार्ता रद्द कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी और टूर्नामेंट से बाहर निकलने की धमकी भी दी थी, लेकिन आईसीसी ने पीसीबी की मांग खारिज कर दी।
पाकिस्तान ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले प्रेस वार्ता रद्द कर दी गई। आमतौर पर दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच से पहले मीडिया को संबोधित करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेस वार्ता रद्द होने के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं।
विवाद की वजह
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए और पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस घटना से नाराज पाकिस्तान ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) में शिकायत दर्ज कराई। पीसीबी ने आरोप लगाया कि रेफरी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि भारतीय कप्तान से हाथ नहीं मिलाया जाए।
पाकिस्तानी टीम मैनेजर नवीद चीमा ने ACC के समक्ष यह शिकायत दर्ज कराई कि पाइक्रॉफ्ट के निर्देश पर टीमशीट का आदान-प्रदान नहीं किया गया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पीसीबी ने धमकी दी कि यदि पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वह टूर्नामेंट छोड़ देगा। हालांकि, ICC ने इसकी मांग को खारिज कर दिया।
आर्थिक नुकसान का डर
पीसीबी के लिए एशिया कप से बाहर होना भारी आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है। अनुमान है कि इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान को 12 से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 100 से 140 करोड़ रुपये) की कमाई होने वाली थी। ऐसे में टूर्नामेंट छोड़ना पाकिस्तान के लिए बड़ा आर्थिक झटका साबित होगा।
इन परिस्थितियों को देखते हुए, पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग असंभव लग रहा है। संभावना यही है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट बुधवार को पाकिस्तान-यूएई मैच में रेफरी बने रहेंगे, जब तक ACC कोई समझौता कर नहीं लेता।
यूएई के खिलाफ अहम मुकाबला
ग्रुप ए में भारत सुपर चार के लिए क्वालीफाई कर चुका है। अब दूसरे स्थान के लिए पाकिस्तान और यूएई की टक्कर है। बुधवार के मैच में जीतने वाली टीम चार अंक लेकर अगले दौर में पहुंचेगी। दोनों टीमों ने अब तक दो में से एक-एक मैच जीता है, इसलिए सुपर चार में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान और यूएई दोनों को जीत दर्ज करनी जरूरी है।