वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’’ का प्रमोशन करने जयपुर पहुंचे। फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा इसी शहर में शूट किया गया है और इसी कारण वरुण ने प्रमोशन की शुरुआत भी जयपुर से की। जयपुर के फैंस वरुण को देखने के लिए बेहद उत्साहित नजर आए और उन्हें घेर लिया।
एक वायरल वीडियो में देखा गया कि वरुण गाड़ी में बैठने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन चारों तरफ फैंस ही फैंस थे। बाउंसर्स ने किसी तरह उन्हें कार तक पहुंचाया। कई फैंस हाथ मिलाने की कोशिश करते नजर आए। वरुण ने गाड़ी के पास आकर हाथ हिलाकर लोगों का धन्यवाद किया।
फिल्म की रिलीज़ और कास्ट
शशांक खेतान निर्देशित यह फिल्म 2 अक्टूबर, दशहरे के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदारों में होंगे। ‘‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’’ बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘‘कांतारा चैप्टर 1’’ से टकराएगी।
फिल्म की कहानी
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें इसे रोमांटिक-कॉमेडी के अंदाज में पेश किया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वरुण धवन और सान्या मल्होत्रा पहले रिलेशन में हैं, जबकि जान्हवी कपूर और रोहित सराफ एक कपल हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रोहित और सान्या शादी करने वाले होते हैं। अपने एक्स को दिखाने और शादी तोड़वाने के लिए वरुण और जान्हवी मिलकर अलग- अलग रणनीतियाँ अपनाते हैं। फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि क्या वे अपने मकसद में सफल होते हैं या एक नई प्रेम कहानी जन्म लेती है।