यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 1 और 2 नवंबर को, 10 जिलों में होंगे केंद्र

लखनऊ। प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा 1 और 2 नवंबर को आयोजित होगी। यह परीक्षा राज्य के 10 जिलों में ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी।

जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर को परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 2 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्र का जिला अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक सप्ताह पहले बता दिया जाएगा। वहीं, प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

परीक्षा जिन जिलों में होगी, उनमें आगरा, बरेली, कानपुर नगर, लखनऊ, मुरादाबाद, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, मेरठ और वाराणसी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here