मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह सोमवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। मंच से उन्होंने साफ कहा कि अब वे राजग (NDA) का हिस्सा हैं। मीडिया से बातचीत में अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें जनता के बीच रहना पसंद है और वे हमेशा जनता के भरोसे चुनाव जीतते आए हैं। उनका दावा था कि यदि कोई उनके खिलाफ मैदान में उतरेगा तो जनता उसकी जमानत जब्त करा देगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह, राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि मोकामा के पहले रक्षक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और दूसरे अनंत सिंह। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को भी दोहराया।
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने अनंत सिंह के समर्थन में नारे लगाए। उल्लेखनीय है कि 6 अगस्त को बेऊर जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने कहा था कि वे जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं। हाल ही में दोनों नेताओं की फिर से भेंट हुई, जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई। माना जा रहा है कि जदयू से अनंत सिंह का मोकामा से चुनाव लड़ना तय है, हालांकि पार्टी के कुछ नेता इस पर असहमति भी जता चुके हैं।