मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने दादा-पोते से लूट की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया, जो पैर में गोली लगने से घायल हुआ। दो अन्य आरोपी फरार हैं। जांच में पता चला कि गिरफ्तार बदमाश और उसके साथी पहले भी तीन बार लूट की कोशिश कर चुके थे।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मंदवाड़ा मार्ग पर वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन संदिग्ध पैदल आते दिखाई दिए, जिन्हें देखकर वे भागने लगे। पीछा करने पर बदमाश ईख के खेतों में घुस गए और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में मंदवाड़ा निवासी महताब उर्फ कल्लू पैर में गोली लगने से घायल हुआ। उसके पास से कुछ लूटे हुए जेवर और तमंचा बरामद किया गया।
गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उसने अपने साथी और सगे भाई के साथ मिलकर बुढ़ाना में दादा-पोते से लूट की थी। जेवर बेचने का उद्देश्य था। बाकी जेवर उसके फरार साथियों के पास हैं। एसएसपी ने कहा कि लूट में शामिल अन्य दो आरोपी अब भी फरार हैं।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने अपने मोबाइल साथ नहीं रखे थे ताकि उनकी लोकेशन पुलिस ट्रेस न कर सके। गिरफ्तार आरोपी ने माना कि उन्होंने शौक पूरा करने के लिए लूट की योजना बनाई थी। लूट के दौरान दादा-पोते को बांधने के लिए खेत में रखी बेड़ का इस्तेमाल किया गया।