पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड की खास भेंट, रिलीज हुआ देशभक्ति गाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1950 में गुजरात के वडनगर में जन्मे पीएम मोदी को इस खास मौके पर देश-दुनिया से शुभकामनाएं मिल रही हैं। बॉलीवुड भी पीछे नहीं है और कई हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

इस बार शंकर महादेवन और प्रसून जोशी ने पीएम मोदी के लिए एक विशेष गाना ‘वंदनीय है देश मेरा’ समर्पित किया है। इस गाने में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की उपलब्धियों को बड़े ही सुंदर तरीके से दर्शाया गया है। गाने में देश के विभिन्न हिस्सों और भारतीय संस्कृति की झलक भी दिखाई गई है।

गाने में प्रधानमंत्री को तिरंगा लिए चलते हुए, रामलला की आरती करते हुए और देश के वीर जवानों के बीच हौसला बढ़ाते हुए दिखाया गया है। इसे शंकर महादेवन ने अपनी आवाज और म्यूजिक दिया है, जबकि इसके बोल प्रसून जोशी ने लिखे हैं। गाने को पीएम मोदी के जन्मदिन पर टी सीरीज के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

पीएम मोदी अपना जन्मदिन मध्य प्रदेश के धार में मना रहे हैं, जहां वह सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करेंगे। उनके इस खास दिन पर देशभर में उत्साह और बधाइयों का माहौल देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here