लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक दुनिया में कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जिनका नाम नेशनल लेवल की सुर्खियों में रहता है। इनमें से एक हैं आईएएस बी. चंद्रकला, जिन्हें उनकी तेज-तर्रार कार्यशैली और सख्त निर्णयों के कारण ‘लेडी सिंघम’ कहा जाता है।
मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया, जिसमें बी. चंद्रकला का नाम भी शामिल है। अब तक वे सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में तैनात थीं। अब उन्हें वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव और उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है।
आईएएस बी. चंद्रकला कौन हैं?
बी. चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। 2012 से 2017 तक उन्होंने हमीरपुर, मथुरा, बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ जिलों की डीएम के तौर पर सेवा दी। विवादित बयानों और सख्त प्रशासनिक फैसलों के कारण वे चर्चा में रही हैं।
2016 में बुलंदशहर की डीएम रहते हुए, उन्होंने एक 18 वर्षीय युवक को जेल भेज दिया था, क्योंकि उसने बिना अनुमति उनके साथ फोटो खिंचवाई थी। इसी घटना के बाद उन्हें ‘लेडी सिंघम’ का टाइटल दिया गया।
बी. चंद्रकला की सख्त और तेज-तर्रार कार्यशैली उन्हें उत्तर प्रदेश प्रशासन में विशेष पहचान देती है।