उत्तरप्रदेश कोलकाता में सड़क हादसे में यूपी के छह लोगों की मौत की सूचना By Desk - September 17, 2025 कोलकाता में हुए सड़क हादसे में यूपी के बलरामपुर के रहने वाले छह लोगों की मौत की सूचना है। जिले के उतरौला, सादुल्लाहनगर व जरवा क्षेत्र से श्रद्धालुओं का जत्था जगन्नाथपुरी दर्शन को गया था। रास्ते में हादसा होने की खबर मिली है। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें