महिला ने एसडीएम पर उत्पीड़न का लगाया आरोप, कलेक्टर ने पद से हटाया

ग्वालियर के चंदन नगर की एक महिला मंगलवार को अपने देवर के साथ कलेक्ट्रेट पहुँची और सबलगढ़ के एसडीएम अरविंद माहौर पर गंभीर आरोप लगाए। महिला का कहना है कि अधिकारी उसके परिवार को परेशान करते हैं। उसने चेतावनी दी कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो पूरा परिवार आत्महत्या करने को मजबूर होगा।

महिला का आरोप है कि एसडीएम उसकी बेटी को फोन और मैसेज के जरिए लगातार तंग करते रहे। जब बेटी ने सख्त जवाब दिया तो अधिकारी ने उसके देवर को बुलाकर धमकाया। देवर ने इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

महिला और उसके देवर द्वारा कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अरविंद माहौर को पद से हटाकर कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर के रूप में पदस्थ कर दिया गया। उनकी जगह मेघा तिवारी को सबलगढ़ एसडीएम नियुक्त किया गया है।

देवर का आरोप और रिकॉर्डिंग
देवर ने बताया कि एसडीएम ने उसे कई बार अपने बंगले पर बुलाकर धमकाया और गालियाँ दीं। उसने अपने मोबाइल से पूरी वार्ता रिकॉर्ड की, लेकिन सामाजिक दबाव के कारण शिकायत दर्ज नहीं कराई। महिला का कहना है कि पिछले एक साल से उनकी बेटी को लगातार रात में आपत्तिजनक संदेश भेजे जा रहे थे।

पहले भी रहे विवादों में
अरविंद माहौर का विवादों से पुराना नाता रहा है। हाल ही में तहसील के चपरासी सियाराम आदिवासी ने भी उन पर मारपीट का आरोप लगाया था। शिकायत के अनुसार, रात में फोन न उठाने पर चपरासी को उनके बंगले पर बुलाकर पीटा गया। इससे पहले भी होटल गार्ड से अभद्रता और फोन तोड़ने जैसी घटनाएँ उनके नाम जुड़ी रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here