उत्तर प्रदेश में बुधवार को सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इनमें तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) भी शामिल हैं।
- आईपीएस देव रंजन वर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक, नियम एवं ग्रंथ, लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ स्थानांतरित किया गया।
- एसडीआरएफ लखनऊ में तैनात सेनानायक डॉ. सतीश कुमार को पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश, की जिम्मेदारी दी गई।
- प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार को मेरठ का एएसपी ग्रामीण बनाया गया।
- रामपुर में पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात अतुल कुमार श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्ररेट, कानपुर भेजा गया।
- लखनऊ पुलिस कमिश्ररेट में पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी चौधरी को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्ररेट, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई।
- अमेठी में तैनात एसपी/एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्रेट, गौतमबुद्धनगर स्थानांतरित किया गया।
- फिरोजाबाद में पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात त्रिगुण बिरोन को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्रेट, गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई।