दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में पुलिस टीम पर आरोपी और उसके रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए AIIMS ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना उस समय हुई जब पुलिस की एक टीम गैर-जमानती वारंट वाले आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। आरोपी और उसके सहयोगियों ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
घायल पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी आजम और अन्य हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।