विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता का क्वालिफिकेशन दौर शुरू हो चुका है। फाइनल के लिए दोनों ग्रुप्स के शीर्ष 12 एथलीट क्वालिफाई करेंगे।
ग्रुप ए में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 84.85 मीटर का शानदार थ्रो कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। नीरज इस प्रतियोगिता के डिफेंडिंग चैंपियन हैं और खिताब का बचाव करना चाहेंगे। ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन दौर भी जारी है, जिसमें पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम पर सभी की नजरें हैं।
क्वालिफिकेशन नियम
एथलीट्स को तीन-तीन प्रयास मिलेंगे। या तो उन्हें 84.50 मीटर का क्वालिफिकेशन मार्क पार करना होगा, या शीर्ष 12 में जगह बनानी होगी। उदाहरण के लिए, अगर दोनों ग्रुप मिलाकर पांच एथलीट क्वालिफिकेशन मार्क पार करते हैं, तो बाकी बचे सात में से सर्वश्रेष्ठ थ्रो करने वाले फाइनल में क्वालिफाई करेंगे।
ग्रुप ए का प्रदर्शन
नीरज ने दूसरा और तीसरा प्रयास नहीं किया और क्वालिफिकेशन दौर में ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर रहे। जूलियन वेबर ने अपने पहले प्रयास में 87.21 मीटर फेंक कर पहले स्थान पर जगह बनाई। पोलैंड के डेविड वेगनेर ने तीसरे प्रयास में 85.67 मीटर का थ्रो किया और दूसरे स्थान पर रहे। भारत के सचिन यादव का पहला प्रयास 83.67 मीटर और दूसरा 80.16 मीटर का रहा, फिलहाल वह ग्रुप ए में छठे स्थान पर हैं।
ग्रुप बी का प्रदर्शन
अरशद नदीम ग्रुप बी में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उनके साथ एंडरसन पीटर्स, यशवीर सिंह, रोहित यादव, दा सिल्वा और श्रीलंका के रुमेश थरंगा पथिराजे शामिल हैं। नदीम लंबे समय के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
फाइनल और रिकॉर्ड का लक्ष्य
फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। नीरज का लक्ष्य लगातार दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड जीतना है। ऐसा करने वाले वे इतिहास के तीसरे पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बन जाएंगे। पिछले संस्करण में नीरज ने 88.17 मीटर फेंक कर गोल्ड और अरशद 92.97 मीटर फेंककर सिल्वर जीता था।