सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी सौगात, मिलेगा स्मार्टफोन, बढ़ेगा मानदेय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025) और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2025) का शुभारंभ किया। यह अभियान देश के अब तक के सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शामिल है। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, केजीएमयू में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत की।

सीएम योगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे और उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी। उत्तर प्रदेश में इस अभियान के तहत 75 जिलों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माताओं, बहनों और बेटियों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी स्वास्थ्य शिविर निशुल्क हैं, इसलिए लोग इसमें भाग लें और स्वास्थ्य जांच कराएं। उन्होंने नारी शक्ति को देश की प्रगति का मुख्य आधार बताया और नारी, युवा शक्ति, किसान और गरीब को देश के विकास के चार स्तंभ करार दिया।

सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्टफोन वितरण और मानदेय वृद्धि की घोषणा की। उन्होंने बच्चों को तिलक लगाकर अन्नप्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरित किया।

प्रदेश के 75 जिलों में कुल 20,324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत हुई, जिनमें रक्त, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, एनीमिया और टीबी जैसी बीमारियों की निशुल्क जांच की जाएगी। इसके अलावा 507 रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।

योगी ने नारी सशक्तिकरण की सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया और बताया कि बेटियों की शिक्षा, कन्या सुमंगला योजना और सामूहिक विवाह योजना के जरिए लाखों महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों और महिला स्वयं-सहायता समूहों के माध्यम से करोड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here