देहरादून के मालदेवता क्षेत्र के रायपुर ब्लॉक के फुलेट गांव में एक मकान के मलबे में छह लोगों के दबे होने की सूचना पर प्रशासन और एसडीआरएफ को गहरी मशक्कत करनी पड़ी। दुर्गम रास्तों और अंधेरे के कारण टीम को गांव तक पहुंचने में करीब सात घंटे लग गए।
दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि गांव में एक मकान ढह गया है और उसमें छह लोग दबे हो सकते हैं। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रवाना हुई, लेकिन टूटी सड़कों और नष्ट हुए पुलों ने रास्ता बेहद मुश्किल बना दिया। भारी उपकरण लेकर जवानों ने पगडंडी से लगभग 16 किलोमीटर का सफर तय कर शाम सात बजे गांव में प्रवेश किया।
अंधेरे में अटका बचाव अभियान
गांव पहुंचने के बाद अंधेरे और बिजली कटौती के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका। वहां मोबाइल सिग्नल भी बाधित रहे। इसके बाद आज सुबह से एसडीआरएफ ने दोबारा बचाव अभियान शुरू किया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, संभावना है कि कुछ लोग मलबे में दबे हों, हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि मकान खाली था और वहां रहने वाले लोग पहले ही सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। वास्तविक स्थिति का पता रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही चल पाएगा।