मंडी में यज्ञ दिवस: कंगना ने केंद्र की मदद पर जताया आभार, विपक्ष पर साधा निशाना

हिमाचल प्रदेश के मंडी में यज्ञ दिवस के अवसर पर विश्व शांति और आपदाओं से रक्षा की कामना के लिए यज्ञ का आयोजन हुआ। माता सिद्ध काली मंदिर परिसर में हुए इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद कंगना रणौत और अन्य नेता उपस्थित रहे।

इस दौरान भाजपा सांसद कंगना रणौत ने कहा कि हिमाचल को केंद्र से धनराशि राज्य सरकार की सुविधानुसार नहीं, बल्कि तय प्रक्रिया के तहत मिलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 से पहले की केंद्र सरकारों ने प्रदेश की अनदेखी की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक किस्तों में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये राज्य को उपलब्ध करा चुके हैं। कंगना ने कहा कि इस सहयोग के लिए प्रदेश सरकार को प्रधानमंत्री और केंद्र के प्रति आभार जताना चाहिए, न कि आलोचना करनी चाहिए।

सीएम पद को लेकर पूछे गए सवाल पर कंगना ने कहा कि राजनीति में उन्हें अब समझ आया है कि यहां व्यक्तिगत हित से अधिक समाजसेवा का महत्व है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा सौंपे गए हर दायित्व को निभाने में वह सक्षम हैं और यह क्षमता उन्होंने बचपन से ही दिखाई है।

आपदा के दौरान उपस्थिति पर उठे सवालों का जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि प्रदेश में कुछ लोग हीनभावना से ग्रस्त होकर जनता को उनके खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वह दूसरी बार आपदा प्रभावित मंडी क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंची हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि “मोदी हैं तो मुमकिन है”। साथ ही उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से केंद्र की योजना ‘एक पेड़ मां के नाम’ से जुड़ने का आह्वान भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here