बदायूं मेडिकल कॉलेज: नर्सिंग अधिकारी की शिकायत पर सांसद और प्रबंधन में विवाद

बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में सपा सांसद आदित्य यादव के निरीक्षण के दौरान नर्सिंग अधिकारी की शिकायत ने कॉलेज प्रबंधन को नाराज कर दिया। कॉलेज के सीएमएस डॉ. ऋतु अग्रवाल ने स्टाफ नर्स पूनम तोमर को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा।

पूनम तोमर ने सांसद आदित्य यादव और सहसवान विधायक बृजेश यादव से कहा कि कॉलेज में उन्हें तीन माह का अर्जित अवकाश (ईएल) तो दिया जा सकता है, लेकिन बाल देखभाल अवकाश (CCL) नहीं मिल रहा। इस पर विधायक ने कहा कि CCL उनका अधिकार है और उन्होंने इसे समझा है क्योंकि वे दस साल तक चेयरमैन रहे हैं। नर्सिंग अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पहले भी डीएम तक शिकायत की थी।

सीएमएस ने नोटिस में कहा कि व्यक्तिगत शिकायत सीधे सांसद को प्रस्तुत करना संस्थान के आंतरिक शिकायत निवारण तंत्र की अवहेलना है। वीआईपी निरीक्षण के दौरान बार-बार व्यक्तिगत शिकायत पेश करना अनुशासनहीनता के साथ-साथ संस्थान की गरिमा के विपरीत है। नोटिस में तीन दिन में जवाब मांगा गया है, और चेताया गया है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

सपा सांसद आदित्य यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कर्मचारी अपनी समस्याएं लेकर आए, लेकिन समस्या का समाधान करने के बजाय सीएमएस ने ‘पत्र का इंजेक्शन’ लगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मरीजों और कर्मचारियों की शिकायतें सिर्फ कागजी कार्रवाई में फंसी रहती हैं और भाजपा का डबल इंजन हेल्थ मॉडल केवल अफसरों की लापरवाही पर निर्भर है। सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी कर्मचारियों और जनता की आवाज बुलंद करती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here