कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 14 सितंबर को बाढ़ से प्रभावित पंजाब का दौरा किया। प्रभावित लोगों से मिलने और हालात का जायजा लेने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बाढ़ पीड़ितों के लिए तत्काल और व्यापक राहत पैकेज देने की मांग की है।
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र द्वारा पंजाब के लिए घोषित 1,600 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राहत राशि पर्याप्त नहीं है और यह पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है। उन्होंने अनुमान जताया कि बाढ़ से कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि नुकसान का तुरंत आकलन किया जाए और प्रभावितों के लिए ठोस राहत पैकेज जारी किया जाए।
अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की विनाशकारी स्थिति स्वयं देखी। करीब 4 लाख एकड़ धान की फसल नष्ट हो गई है, 10 लाख से अधिक पशुओं की मौत हुई है और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। हजारों एकड़ जमीन अभी भी जलमग्न हैं और कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है, जिससे भविष्य में खेती मुश्किल हो जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा कि इस आपदा के बीच लोगों ने इंसानियत की मिसालें पेश की हैं। प्रभावितों ने अपने घर अजनबियों के लिए खोल दिए और जो कुछ भी उनके पास था, उसे बाँटने से पीछे नहीं हटे। उनका साहस और मदद की भावना प्रेरणादायक है। इस दौरे में उन्होंने अमृतसर और गुरदासपुर जिलों का भ्रमण किया और पीड़ितों से मुलाकात की। उनके साथ पंजाब कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे।