डीजीपी मुख्यालय ने 56 पीपीएस अधिकारियों का किया तबादला

लखनऊ। बुधवार को डीजीपी मुख्यालय ने 56 पीपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया। इसमें हाल ही में डिप्टी एसपी से एडिशनल एसपी बने लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारियों को नई तैनाती दी गई।

संबल में तैनात अनुज कुमार चौधरी को एएसपी रैंक में प्रोन्नत कर फिरोजाबाद भेजा गया। गोरखपुर में एएसपी सुरक्षा अनुराग सिंह को रामपुर स्थानांतरित किया गया। डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल में कार्यरत संतोष कुमार द्वितीय को प्रोन्नत कर गोरखपुर में एएसपी सुरक्षा बनाया गया।

आदेश के अनुसार, झांसी के एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को अमेठी, डीजीपी मुख्यालय की स्थापना शाखा में तैनात रंजन सिंह को एएसपी क्राइम, बरेली के एएसपी एलआईयू गोपी नाथ सोनी को लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त और एलआईयू अयोध्या के राम अर्ज को पीटीएस जालौन में तैनात किया गया। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों की नई तैनाती और स्थानांतरण भी किए गए।

सोनभद्र की 48वीं वाहिनी पीएसी में तैनात विजय प्रताप यादव-प्रथम को उपसेनानायक बनाया गया। एसटीएफ, एटीएस, पीटीसी और सीआईडी सहित अन्य विभागों के कई अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई।

इसके अलावा 13 डिप्टी एसपी का भी तबादला किया गया है। इनमें गोरखपुर पीटीएस, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, आगरा, सुल्तानपुर, कानपुर और गाजियाबाद कमिश्नरेट के अधिकारी शामिल हैं। सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों और पदोन्नति के साथ तैनात किया गया है।

यह कदम प्रदेश पुलिस में प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने और जिम्मेदारियों के बेहतर वितरण के उद्देश्य से लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here