हाथरस शहर में समोसा और मिठाई बेचने वाले युवक आकाश ने HDFC बैंक को पांच करोड़ रुपये का चूना लगाया। उसने बैंक में चालू खाता खुलवाकर ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाते हुए बड़ी रकम निकाली और डेढ़ करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश कर दिए। इसके अलावा उसने कुछ रकम एफडी में लगाई और अपने दोस्तों व मां के खातों में भी पैसा ट्रांसफर किया।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। पुलिस अधीक्षक चिंरजीवनाथ सिन्हा के अनुसार, विष्णुपुरी निवासी आकाश के पास अचानक बड़ी रकम आने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने बैंक से जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू की।
आकाश ने 30 जुलाई को अपनी मां चामुंडा देवी स्वीट्स के नाम से बैंक की बस स्टैंड शाखा में खाता खुलवाया। 24 अगस्त को उसने 50 लाख रुपये ओवरड्राफ्ट किए, जिस पर बैंक ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 4 सितंबर तक उसने 50-50 लाख रुपये के नौ और ओवरड्राफ्ट ट्रांजेक्शन किए।
पुलिस के अनुसार, आकाश के पास बड़ी रकम आने के बाद उसका ठाठ-बाट बदल गया। उसने तीन लाख रुपये की बाइक खरीदी और अपने परिचितों को बड़े पैमाने पर उधार बांटा। म्यूचुअल फंड में निवेश करने के अलावा उसने 50 लाख रुपये अपने वॉलेट में रखे, 73 लाख रुपये मां के खाते में जमा किए, 40 लाख रुपये एफडी में लगाए और 20 लाख रुपये दोस्तों के खातों में डाल दिए।