मुजफ्फरनगर के प्रेमपुरी कॉलोनी में एक भयानक पारिवारिक विवाद सामने आया। दो भाइयों ने अपनी बहन पर हमला किया और इस दौरान उसके 11 महीने के मासूम बेटे की मौत हो गई।
बड़ावद गांव के रहने वाले परिवार का किराए के मकान में बहस मंगलवार रात इतनी बढ़ गई कि भाइयों ने बहन के गले में बेल्ट बांधकर उसे घायल कर दिया। इस दौरान मासूम अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। मकान के अन्य किरायेदारों ने मदद की कोशिश की, लेकिन आरोपी चाकू दिखाकर उन्हें भगा दिए।
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि बहन ने ताऊ के बेटे से प्रेम विवाह किया था, जिससे भाइयों में नाराजगी थी और गुस्से में उन्होंने यह हिंसक कदम उठाया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत का कारण स्पष्ट करेगी। परिवार इस त्रासदी में मातम में डूबा हुआ है।