अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ब्रिटेन में शाही स्वागत, प्रिंस विलियम और केट मिडलटन से मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप अपनी दूसरी राजकीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे। देर रात वे विंडसर एस्टेट पहुंचे, जहां उनका स्वागत प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने वाल्ड गार्डन में किया।

इसके बाद ट्रंप दंपति ने किंग चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला से मुलाकात की, जिसमें उन्हें शाही अंदाज में सम्मानित किया गया। इस दौरान ऊर्जा और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।

इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रखा गया है और उन्हें संसद भवन में संबोधन का निमंत्रण नहीं दिया गया। वहीं, ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों में उनकी यात्रा का विरोध भी देखने को मिला।

स्वागत समारोह में 41 तोपों की सलामी दी गई और रॉयल घुड़सवारों ने घोड़ों का भव्य प्रदर्शन किया। ब्रिटेन के अधिकारियों के अनुसार इस समारोह में लगभग 120 घोड़े और 1300 सैन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया, जो किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की ब्रिटेन में सबसे बड़े औपचारिक स्वागत में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here