मुजफ्फरनगर में पिटबुल कुत्ते ने 8 वर्षीय बालक पर किया हमला, एक आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नई मंडी के कूकड़ा क्षेत्र के हरिपुरम में एक पिटबुल कुत्ते ने 8 वर्षीय बालक पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बालक का दायां पैर जबड़े में जकड़ लिया और मांस तक नोचा। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने बालक को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बालक वासु, जो नई मंडी के कूकड़ा क्षेत्र निवासी राहुल का पुत्र है, 13 सितंबर की शाम घर से सामान लेने निकला था। तभी वहां रहने वाले दो भाइयों, आतिश और आकाश के पिटबुल ने उस पर हमला किया। आरोप है कि दोनों भाइयों ने बालक को देखकर कुत्ते की जंजीर छोड़ दी थी।

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पता चला कि कुत्ते ने बालक के पैर की मांस को नोचकर हड्डी तक पहुंचा दी थी। बालक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ पशु के प्रति लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया। सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि आतिश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के खूंखार कुत्तों के मालिकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और कुत्तों को कालोनी से बाहर किया जाए। शहर में कई खतरनाक नस्ल के कुत्ते पालने की शिकायतें हैं, जबकि प्रशासन इस पर पर्याप्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। शासन स्तर पर पिटबुल टेरियर, अमेरिकन स्टेफोर्डशायर टेरियर, रॉटवीलर, अकिता, मास्टिफ और अन्य खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध है, लेकिन इसका पालन स्थानीय प्रशासन द्वारा ठीक से नहीं किया जा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here