उत्तराखंड के चमोली जिले में नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लंगाफाली में बुधवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। मलबे में दबकर छह घर पूरी तरह ढह गए। हादसे के बाद सात लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि नंदानगर घाट क्षेत्र में बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है।