यूपी में 16 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, 10 जिलों के एसपी बदले

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 10 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं।

जिलों में एसपी स्तर पर बदलाव

  • लखनऊ में पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा के पद पर कार्यरत जय प्रकाश सिंह को उन्नाव का नया एसपी बनाया गया।
  • अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन को देवरिया भेजा गया।
  • हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन को अलीगढ़ का एसएसपी नियुक्त किया गया।
  • सोनभद्र के एसपी अशोक कुमार मीना को हरदोई का एसपी बनाया गया।
  • आगरा रेलवे में एसपी अभिषेक वर्मा को सोनभद्र का नया एसपी नियुक्त किया गया।
  • उन्नाव के एसपी दीपक भूकर को प्रतापगढ़ की कमान सौंपी गई।
  • प्रतापगढ़ के एसपी डॉ. अनिल कुमार-।। को आज़मगढ़ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
  • अंबेडकरनगर के एसपी केशव कुमार को कुशीनगर का एसपी नियुक्त किया गया।
  • औरैया के एसपी अभिजीत आर. शंकर को अंबेडकरनगर भेजा गया।
  • प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में उपायुक्त अभिषेक भारती को औरैया का एसपी बनाया गया।

अन्य तबादले

  • आज़मगढ़ के एसएसपी हेमराज मीना को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया।
  • कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा और देवरिया के एसपी विक्रांत वीर को भी पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया।
  • प्रयागराज में 04वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक मनीष कुमार शांडिल्य को पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई।
  • बलिया में पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत अनिल कुमार झा को आगरा रेलवे का एसपी बनाया गया।
  • सीतापुर स्थित 27वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक सर्वेश कुमार मिश्रा को प्रयागराज की 04वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक नियुक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here