सड़क पर स्टंट करते पकड़े गए ट्रैक्टर चालक, पुलिस ने सिखाया सबक

बुलंदशहर। पूठरी कला गांव के रास्ते पर बुधवार शाम दो ट्रैक्टर चालकों ने खतरनाक स्टंट कर माहौल गर्मा दिया। दोनों ने अपने-अपने ट्रैक्टरों को लोहे के तार से बांधकर विपरीत दिशा में खींचने की शर्त लगाई। यह नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। इसी दौरान स्टंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों चालकों को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, इस तरह का स्टंट कभी भी गंभीर हादसे को जन्म दे सकता था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूठरी कला निवासी ललित शर्मा पुत्र रामभूल शर्मा और कोतवाली डिबाई क्षेत्र के फजलगढ़ी निवासी यतेंद्र मीणा पुत्र फतेह सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के थे, जिन्हें मौके पर सीज कर दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here