एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 103 यात्री थे सवार, जानें वजह

नई दिल्ली। विशाखापट्टनम से हैदराबाद जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 2658 को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद इंजन की समस्या का सामना करना पड़ा। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह समस्या संभवत: बर्ड हिट (पक्षी के टकराने) के कारण उत्पन्न हुई।

विमान में 103 यात्री सवार थे। विशाखापट्टनम एयरपोर्ट के निदेशक एस. राजा रेड्डी ने बताया कि पायलट ने इंजन में गड़बड़ी का संकेत देते हुए तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से वापस विजाग एयरपोर्ट पर उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।

सूत्रों के मुताबिक विमान दोपहर 2:38 बजे उड़ान भरने के बाद मात्र 10 नॉटिकल माइल की दूरी तय कर चुका था कि इंजन में समस्या सामने आई। एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here