आर्डेनेस के नरपिशाच के नाम से मशहूर फ्रांस के सीरियल किलर मिशेल फोरनिर्ट की मौत हुई। दिल संबंधी बीमारी और एल्जाइमर से जूझ रहे 79 वर्षीय मिशेल का जेल के पास स्थित एक अस्पताल में इलाज जारी था। उसने 11 मर्डर किए थे, जिनमें से ज्यादातर लड़कियां और युवा महिलाएं थीं। वो 8 मर्डर के लिए 2 आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। उस पर कुछ लोगों को गायब करने का भी आरोप था।