दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर का गुरुवार को निधन हो गया। कुछ दिनों से वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन की खबर सुनकर तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने गहरा शोक व्यक्त किया।
कमल हासन ने जताया दुख
कमल हासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से रोबो शंकर के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। दोनों के बीच घनिष्ठ मित्रता थी और कमल हासन अक्सर उनके कॉमेडी अभिनय की प्रशंसा करते रहे हैं। रोबो शंकर तमिल फिल्मों में अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए मशहूर थे और उन्होंने ‘थेरी’ और ‘विश्वासम’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।
अस्पताल में भर्ती थे रोबो शंकर
46 वर्षीय रोबो शंकर कुछ साल पहले पीलिया रोग से ग्रस्त थे, जिससे धीरे-धीरे उनकी तबियत ठीक हो रही थी। हाल ही में उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और उन्हें घर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, उनके निधन का कारण लीवर और किडनी फेलियर बताया गया है।
अंतिम संस्कार शुक्रवार को
रोबो शंकर अपने पीछे पत्नी प्रियंका और बेटी इंद्रजा को छोड़ गए हैं। उनके निधन से तमिल सिनेमा जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर फैल गई है। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को चेन्नई में किया जाएगा।