5 साल की वारंटी.. भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर ब्रांड Ampere ने भारत में अपने नए स्कूटर Magnus Grand को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर स्टाइल, आराम, सुरक्षा और एडवांस्ड LFP बैटरी तकनीक में नए मानक स्थापित करेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 90,000 रुपये रखी गई है।

नए फीचर्स और डिजाइन अपडेट्स
Magnus Grand, Ampere Magnus Neo के डिज़ाइन पर आधारित है, लेकिन इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। स्कूटर में दो नए ड्यूल-टोन कलर विकल्प—मैचा ग्रीन और ओशन ब्लू—के साथ गोल्ड फिनिश बैजिंग दी गई है। इसके अलावा, इसमें मजबूत ग्रैब रेल, एडवांस ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी, ज्यादा स्पेस वाली सीट और हाई पेलोड क्षमता जैसी विशेषताएँ हैं।

बैटरी और रेंज
इसमें 2.3 kWh की LFP बैटरी लगी है, जो इको मोड में एक बार चार्ज करने पर 80-95 किमी तक की रेंज देती है। कंपनी ने बैटरी पर 5 साल या 75,000 किमी की वारंटी भी दी है। यह बैटरी विभिन्न ट्रैवल जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है।

कंपनी का बयान
लॉन्च के मौके पर ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास सिंह ने कहा, “Magnus Grand तकनीक और यूजर-फ्रेंडली डिजाइन का बेहतरीन मिश्रण है। यह फैमिली और कम्यूटर्स दोनों के लिए आदर्श है। बेहतर कम्फर्ट, सुरक्षा और आसान राइडिंग के साथ हमारी आफ्टर-सेल्स सर्विस Ampere Care पर भी भरोसा किया जा सकता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here