जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के धमौर नसीबसराय बाजार में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक प्रियांशू यादव (19) और आयुष यादव (11) आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव के निवासी थे। वे अपनी बहन श्रेयांसी यादव की पढ़ाई के लिए इमामपुर बाजार में किराए के कमरे तक खाद्यान्न और अन्य सामान पहुंचाने बाइक पर जा रहे थे।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
हादसे के बाद श्रेयांसी ने खुटहन थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक की तलाश जारी है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना के समय ट्रक या चालक के बारे में जानकारी हो तो वे सूचित करें।