लखनऊ। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत में सपा और भाजपा दोनों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही “एक ही थाली के चट्टे-बट्टे” हैं और गुंडाराज व जंगलराज के पोषक हैं।
मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा शासन में गरीबों की जमीन और घर जबरन कब्जे में लिए जाते थे, वहीं आज भाजपा सरकार में भी यही हाल है। उन्होंने प्रदेश में एससी-एसटी और ओबीसी समुदाय के लोगों पर बढ़ते हमलों, बहनों और बेटियों के साथ हो रहे अपराध, और अपराधियों को संरक्षण देने का मुद्दा उठाया।
नौजवानों की नौकरी और किसानों की समस्या
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान सरकारी नौकरियों में भर्ती बंद होने से करोड़ों युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई बढ़ रही है, किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा और छुट्टा जानवर उनकी फसलें बर्बाद कर रहे हैं।
शासन और संस्थानों पर हमला
उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में कई सरकारी संस्थान निजी हाथों में दिए जाने की तैयारी की जा रही है और केंद्र सरकार की बड़े संस्थानों की privatization की नीति जनता के हित में नहीं है। उन्होंने गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ता की थाने में पिटाई से हुई मौत को जंगलराज का उदाहरण बताया।
भविष्य की योजना
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी पार्टी 2027 में भाजपा की सरकार को सत्ता से विदाई दिलाने का मिशन लेकर चल रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू पलायन कर रहे हैं, लेकिन सत्ता में बैठे लोग इसे रोकने में असफल हैं।