अब सस्ते मिलेंगे रोजमर्रा के उपयोग के सामान, बड़ी कंपनियों ने घटाए दाम

नई दिल्ली। हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाद प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) और इमामी ने भी अपने लोकप्रिय उत्पादों की कीमतों में कमी का ऐलान किया है। 22 सितंबर से लागू होने वाली नई दरों के तहत साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, बेबी डायपर, आफ्टर-शेव लोशन और कॉफी जैसे कई प्रोडक्ट्स पहले से सस्ते मिलेंगे। कंपनियों ने इसके लिए नई प्राइस लिस्ट जारी कर दी है, जिसे उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स पर भी अपलोड किया गया है।

पीएंडजी ने घटाए शैंपू और डायपर के दाम

पीएंडजी ने विक्स, हेड एंड शोल्डर्स, पैंटीन, पैम्पर्स, जिलेट, ओल्ड स्पाइस और ओरल-बी जैसे ब्रांड्स की कीमतें घटा दी हैं। कंपनी ने बताया कि जीएसटी दरों में कटौती का असर सीधे कीमतों पर पड़ा है। उदाहरण के लिए, हेड एंड शोल्डर्स कूल मेंथॉल (300 मिली) की कीमत 360 रुपये से घटाकर 320 रुपये कर दी गई है। इसी तरह, पैंटीन हेयर फॉल कंट्रोल शैंपू (340 मिली) अब 410 रुपये के बजाय 355 रुपये में मिलेगा।

इमामी के प्रोडक्ट्स भी होंगे किफायती

इमामी ने बोरोप्लस, नवरत्न तेल, डर्मीकूल पाउडर और झंडू बाम जैसे प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी की है। झंडू बाम (25 मिली) अब 125 रुपये के बजाय 118 रुपये में मिलेगा, जबकि नवरत्न आयुर्वेदिक ऑयल (180 मिली) 155 रुपये से घटकर 145 रुपये हो गया है। बोरोप्लस सैंडल सोप (125 ग्राम × 6) का पैक अब 342 रुपये में मिलेगा, जो पहले 384 रुपये था।

एचयूएल के उत्पादों की नई कीमतें

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी डव, लाइफबॉय, लक्स, क्लिनिक प्लस, सनसिल्क, हॉर्लिक्स और ब्रू कॉफी जैसी अपनी प्रमुख रेंज को सस्ता करने का फैसला किया है। डव हेयर फॉल शैंपू (340 मिली) की कीमत 490 रुपये से घटाकर 435 रुपये कर दी गई है। वहीं, लाइफबॉय (75 ग्राम × 4 पैक) अब 68 रुपये के बजाय 60 रुपये में उपलब्ध होगा। स्वास्थ्य पेय श्रेणी में हॉर्लिक्स चॉकलेट और बूस्ट (200 ग्राम) दोनों की कीमतें घटाकर 110 रुपये कर दी गई हैं।

उपभोक्ताओं को राहत

कंपनियों का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को जीएसटी दरों में कमी का लाभ दिलाना है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, त्योहारी सीजन से पहले कीमतों में यह कटौती FMCG सेक्टर के लिए भी फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि इससे खपत बढ़ने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here