कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन में गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार कमजोर शुरुआत के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 264.36 अंक टूटकर 82,749.60 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 65 अंकों की गिरावट के साथ 25,358.60 पर कारोबार कर रहा था। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक संकेतों में कमजोरी और निवेशकों की सतर्कता के कारण शुरुआती सत्र में बिकवाली देखने को मिली।

बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई, जबकि धातु और एफएमसीजी शेयरों में भी नरमी रही। वहीं ऑटो और फार्मा सेक्टर के कुछ शेयरों में हल्की मजबूती देखने को मिली।

अदाणी समूह के शेयरों में जबरदस्त उछाल
सेबी द्वारा हिंडनबर्ग मामले में क्लीन चिट दिए जाने के बाद अदाणी समूह के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। अदाणी टोटल गैस के शेयर 13.27% बढ़े, अदाणी पावर 8.89% उछला, अदाणी ग्रीन एनर्जी 5.45% और अदाणी एंटरप्राइजेज 5.23% चढ़ा। सुबह के कारोबार में सभी अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे।

कौन-कौन से शेयर प्रभावित हुए
सेंसेक्स के नुकसान में टीसीएस, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक प्रमुख रहे। वहीं अदाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।

गुरुवार को सेंसेक्स 320.25 अंक (0.39%) की बढ़त के साथ 83,013.96 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 93.35 अंक (0.37%) चढ़कर 25,423.60 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक मजबूत होकर खुले, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कंपोजिट गिरावट में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here