दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना के पिता समेत 6 गैंगस्टर दबोचे

नई दिल्ली। दिल्ली और उससे सटे इलाकों में सक्रिय कुख्यात गैंगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने गुरुवार रात (18 सितंबर 2025) एक समन्वित अभियान चलाया। इस ऑपरेशन में दिल्ली, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, समपला और बहादुरगढ़ के 58 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। कार्रवाई में करीब 820 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

अभियान की अगुवाई डीसीपी हरेश्वर स्वामी और डीसीपी राजीव रंजन ने की, जबकि संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे। आउटर नॉर्थ से 39 और रोहिणी जिले से 19 टीमों ने कार्रवाई में हिस्सा लिया।

36 संदिग्ध हिरासत में, 6 की गिरफ्तारी

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 36 संदिग्धों को पकड़ा, जिनमें से 6 को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के तार काला जठेड़ी, नीरज बावाना, टिल्लू ताजपुरिया, जितेंद्र गोगी और कपिल सांगवान जैसे बदनाम गिरोहों से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शक्तिमान (34, खेड़ा खुर्द), वेदपाल (55, तिकरी खुर्द), प्रेम सिंह सेहरावत (67, बवाना), नवीन (30, कराला), अंकित उर्फ विशाल (25, कराला) और हरिओम उर्फ अंकित उर्फ अक्की (25, कराला) शामिल हैं।

हथियार, नकदी और लग्जरी वाहन बरामद

छापों में पुलिस को भारी मात्रा में अवैध सामान हाथ लगा।

  • नकदी: ₹49.60 लाख
  • सोना: 1.36 किलो
  • चांदी: 14.60 किलो
  • वाहन: एक बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV, एक मोटरसाइकिल
  • इलेक्ट्रॉनिक्स: 26 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप
  • हथियार: 7 पिस्टल/रिवॉल्वर, 40 जिंदा कारतूस, एक बटनदार चाकू, 1 मैगजीन, 3 बोर ब्रश और 2 क्लीनिंग रॉड

जब्त मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान को आगे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से दिल्ली-एनसीआर के कई गैंगस्टर नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here