सीएम योगी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों का लिया जायजा

ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे और आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (तीसरा संस्करण) की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक घंटे तक समीक्षा बैठक की और आयोजन को पिछले साल से और अधिक भव्य बनाने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने अधिकारियों को कहा कि आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाएं बेहतर हों ताकि देश और विदेश से आने वाले अतिथियों और उद्यमियों को किसी तरह की असुविधा न हो। इस साल के ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और कई देशों के राजनयिक भी उपस्थित रहेंगे। इस बार रूस को कंट्री पार्टनर बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने स्टॉल लगाने, ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग जैसी तैयारियों की जानकारी ली।

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि यह ट्रेड शो गांवों और कस्बों के हुनरमंद कारीगरों को वैश्विक बाजार से जोड़ने का महत्वपूर्ण मंच है। पिछले दो संस्करणों की सफलता ने साबित किया है कि उत्तर प्रदेश के उद्यमी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना रहे हैं। पिछली बार के आयोजन से व्यापारियों को 2027 तक के ऑर्डर मिले थे और इस बार उससे भी अधिक कारोबार और अवसर मिलने की संभावना है।

इस बार के ट्रेड शो में ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ODOD) के उद्यमियों को भी दुनिया के सामने अपने हुनर और उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने बताया कि राज्य में लगभग 96 लाख एमएसएमई इकाइयां कार्यरत हैं। ट्रेड शो इन उद्यमियों को एक ही छत के नीचे लाने का मंच है। पिछले साल इस आयोजन के दौरान लगभग 22 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था।

बैठक में सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, जेवर विधायक, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और डीएम मेधा रूपम भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here