वाराणसी। जिले में एडीसीपी वरुणा नीतू कात्यायन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक अधिवक्ता के साथ तीखी बहस करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में एडीसीपी नीतू कात्यायन एक अधिवक्ता से पूछती दिख रही हैं, “आपने ही बोला था ना गर्मी शांत कर देंगे, किसकी गर्मी शांत करोगे?” इसके बाद दोनों के बीच कुछ देर तक नोकझोंक देखने को मिली। मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
यह विवाद अधिवक्ता-दरोगा प्रकरण से जुड़ा है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि दरोगा की पिटाई के मामले में कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे कुछ अधिवक्ताओं के साथ एडीसीपी नीतू कात्यायन ने दुर्व्यवहार किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने नारेबाजी भी की। बाद में विवादित अधिवक्ता वहां से चले गए।
पुलिस ने फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और मामले की जांच जारी है।