हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा ‘जेन-जी’ को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। विज ने कहा कि दुनिया हमेशा सच्चाई के पीछे जाती है और हमारे देश में भी झूठ के पीछे जाने की शिक्षा कभी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि यह संदेश हमारे शास्त्रों और ऋषियों ने भी दिया है।
अनिल विज ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं और नफरत व नकारात्मकता फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो बात सरल शब्दों में कही जा सकती थी, उसे राहुल गांधी कभी ‘हाइड्रोजन बम’ और कभी ‘एटम बम’ कहकर जटिल बना देते हैं। विज ने इसे अपने अनुभव में पहला ऐसा मामला बताया जब कोई नेता अपने ही देश में हाइड्रोजन बम फेंकने की बात करता है।
विज यह प्रतिक्रिया मीडिया से बात करते हुए दे रहे थे, जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी ने देश के युवाओं से वोट चोरी के मामलों में सामने आने की अपील की है।
साथ ही, विज ने आगामी 1 अक्टूबर से लागू होने वाले ऑनलाइन गेमिंग नियमों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग ने कई परिवारों को आर्थिक रूप से बर्बाद किया है और करोड़ों रुपये की हानि पहुंचाई है। विज ने इसे देश की युवाओं के हित में उठाया गया सकारात्मक कदम बताया।