नई दिल्ली। देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना 2027 से यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इस हाई-स्पीड रेल का पहला चरण सूरत के 50 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर शुरू किया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे पूरी लाइन को यात्रियों के लिए खोला जाएगा। रेल मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मुंबई में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का एक वीडियो भी साझा किया।
माना जा रहा है कि जिस तेजी से निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है, उससे निर्धारित समयसीमा में परियोजना पूरी हो जाएगी। बुलेट ट्रेन के शुरू होने के बाद मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी केवल दो घंटे में तय हो सकेगी, जिससे दोनों शहरों के बीच कारोबार और आवागमन और आसान हो जाएगा।
भूमिगत स्टेशन बन रहा है बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में
मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का एकमात्र भूमिगत स्टेशन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बन रहा है। यह स्टेशन जमीन से लगभग 32.5 मीटर (करीब 106 फीट) की गहराई पर तैयार किया जा रहा है, जो एक 10 मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर है। प्लेटफॉर्म स्तर को लगभग 26 मीटर की गहराई पर बनाया जाएगा। स्टेशन में तीन फ्लोर होंगे—प्लेटफॉर्म, कॉनकोर्स और सर्विस लेवल।
छह प्लेटफॉर्म और बेहतर कनेक्टिविटी
इस रूट पर बनने वाले सभी स्टेशनों में छह प्लेटफॉर्म होंगे। प्रत्येक की लंबाई करीब 415 मीटर होगी। स्टेशन को मेट्रो लाइनों और सड़कों से जोड़ा जाएगा। दो प्रवेश और दो निकास द्वार होंगे, जिनमें से एक मेट्रो लाइन 2बी से जुड़ाव के लिए और दूसरा एमटीएनएल भवन की ओर बनाया जाएगा।
यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं
स्टेशन डिजाइन ऐसा होगा कि यात्री आसानी से आवाजाही कर सकें और उन्हें पर्याप्त जगह उपलब्ध हो। प्राकृतिक रोशनी के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। प्लेटफॉर्म से लेकर कॉनकोर्स तक सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।