पूर्णिया। जिले के बैसा प्रखंड के मजगामा गांव में निर्माणाधीन मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद उपजे विवाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी मूर्ति को खंडित करने वाला और शेष 11 उपद्रव में शामिल बताए जा रहे हैं। हालात को देखते हुए गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
पूर्णिया के जिलाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत मौके पर डेरा डाले स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। क्षतिग्रस्त मूर्ति को हटाकर नई प्रतिमा स्थापित करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, युवक घायल
घटना के दौरान भीड़ ने एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया और हिरासत में ले लिया। इस बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि स्थिति काबू में लाने के लिए पुलिस को चार राउंड फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान ओमप्रकाश नामक युवक घायल हुआ, जिसे जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया है।
तोड़फोड़ और आगजनी से दुकान को नुकसान
हंगामे के दौरान उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी भी की, जिसमें एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही डीआईजी, डीएम, एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद हालात को नियंत्रण में किया। फिलहाल गांव में स्थिति शांत है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस लगातार गश्त कर रही है।