लखनऊ-आयोध्या हाईवे पर दिखे लापता बच्चे, पूरे इलाके में अलर्ट

लखनऊ। सफदरगंज थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में मंगता बिरादरी के चार छोटे बच्चे गुरुवार को स्कूल जाने के लिए निकले, लेकिन घर नहीं लौटे। घटना ने इलाके में चिंता बढ़ा दी।

सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। दोपहर तक बच्चों को लखनऊ-आयोध्या हाईवे पर चलते हुए देखा गया। बाराबंकी पुलिस भी लखनऊ में छानबीन में जुटी है।

लापता बच्चों की जानकारी
पुलिस के अनुसार रायपुर निवासी पिंटू का पुत्र ठुन्नी (9), सनी (6), विपिन का पुत्र अंकित (8) और राज (5) रोजाना गांव के पास स्थित प्राथमिक स्कूल जाते थे। गुरुवार सुबह ये सभी बच्चे एक साथ घर से निकले। परिजन उम्मीद कर रहे थे कि बच्चे दोपहर तक घर लौट आएंगे, लेकिन शाम होते-होते बच्चों का कोई अता-पता नहीं चला।

परिजन और ग्रामीणों ने आसपास खोजबीन की, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने सफदरगंज थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस की तलाश और हाईवे सीसीटीवी फुटेज
थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने दो पुलिस टीमें बनाई। एक टीम क्षेत्र में बच्चों की तलाश में लगी, जबकि दूसरी हाईवे के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज में बच्चे सफेदाबाद से लखनऊ की ओर पैदल जाते हुए दिखे, कई जगह वे हाथ में झोला लेकर भटकते नजर आए।

पुलिस ने आसपास के गांवों और कस्बों में अलर्ट जारी किया है और लखनऊ में बच्चों को खोजने का अभियान जारी रखा है।

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि बच्चों की लोकेशन लखनऊ की ओर जाते हुए मिली है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here