लखनऊ। नवरात्र के पर्व को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने लखनऊ क्षेत्र सहित आसपास के जिलों में वातानुकूलित बस सेवा बढ़ाने की तैयारी पूरी कर ली है। लखनऊ क्षेत्र में 18 नई एसी बसें चलाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। इन बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं को बलरामपुर के पाटेश्वरी देवी धाम तक और अयोध्या, गोंडा व बहराइच आदि जिलों के लिए सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
परिवहन निगम के अनुसार, नयी एसी बसें उन मार्गों पर चलाई जाएंगी जहां पहले से एसी बसें कम हैं और यात्रियों की मांग अधिक है। इसके अलावा, बहराइच जैसे मार्गों के लिए अब तक कोई एसी बस उपलब्ध नहीं थी, उन्हें भी इस सेवा में शामिल किया जाएगा। नई बसें बाराबंकी डिपो में रखी जाएंगी और सभी बसों का संचालन अवध बस स्टेशन कमता से किया जाएगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि चारबाग बस स्टेशन का नया निर्माण चल रहा है, इसलिए वहां से बस संचालन असंभव होगा। इसके चलते चारबाग की बसें आलमबाग से चलाई जाएंगी, जबकि कैसरबाग से प्रतिदिन लगभग एक हजार बसें संचालन में हैं, जिससे अतिरिक्त बसें चलाना कठिन है। उन्होंने कहा कि कैसरबाग मार्ग पर यातायात जाम की समस्या भी रहती है, इसलिए बसों का संचालन अवध बस स्टेशन कमता से ही किया जाएगा।
परिवहन निगम जल्द ही विभिन्न मार्गों की समय-सारणी और किराया की घोषणा करेगा। नई सुविधा नवरात्र से यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी, जिससे तीर्थस्थलों और अन्य प्रमुख स्थानों की यात्रा अधिक आरामदायक और सुविधाजनक होगी।