दरभंगा। जाले थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव में शुक्रवार शाम एक दुखद हादसे में तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चियों की अचानक मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।
मृतकों की पहचान विनोद ठाकुर की 12 वर्षीय बेटी अमृता कुमारी, रामनाथ ठाकुर की 13 वर्षीय बेटी संगीता कुमारी और राजकुमार ठाकुर की 14 वर्षीय बेटी किरण कुमारी के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार, तीनों किशोरियां दीपावली और दुर्गा पूजा के लिए मिट्टी से दीये बनाने हेतु तालाब पर गई थीं। इसी दौरान पैर फिसलने से एक बच्ची तालाब में गिर गई और उसे बचाने के प्रयास में बाकी दोनों भी पानी में चले गए। परिणामस्वरूप तीनों की डूबने से मृत्यु हो गई।
घटना के समय तालाब के पास बकरियां चर रहे एक बच्चे ने शोर मचाया। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर जाले थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।