हर्ष उल्लास के साथ मने पर्व-त्योहार, लोगों की सुरक्षा का रखें पूरा ध्यान: योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आगामी पर्व-त्योहार पूरी शांति और उल्लास के साथ संपन्न हों। शुक्रवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने कानून-व्यवस्था, स्वच्छता, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं और ट्रैफिक प्रबंधन सहित तमाम तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान हर जिले में पुलिस और प्रशासन 24×7 अलर्ट मोड में रहे। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने और अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया।

मिशन शक्ति 5.0 का आगाज 22 सितंबर से
सीएम योगी ने बताया कि शारदीय नवरात्र के पहले दिन से प्रदेशव्यापी मिशन शक्ति 5.0 अभियान शुरू होगा, जो एक महीने तक चलेगा। महिला सुरक्षा और जागरूकता के लिए 21 सितंबर को हर जिले में महिला पुलिसकर्मियों की बाइक रैली निकाली जाएगी। वहीं 22 सितंबर से एंटी-रोमियो स्क्वॉड सार्वजनिक स्थानों और स्कूलों में सक्रिय रहेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाली महिलाओं को राज्य और जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

त्योहारों में लोगों को मिले बेहतर सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बिजली आपूर्ति रोस्टर के मुताबिक निर्बाध रूप से हो। अस्पतालों में दवाओं, ट्रॉमा सेवाओं और जरूरी इंजेक्शन (स्नेक वेनम व रैबीज) की उपलब्धता बनी रहे।

बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए विशेष निर्देश
अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री समय पर पहुंचाने, पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के भीतर मुआवजा देने और जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें ऊंचे स्थानों पर आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सीएम ने कहा कि आवास परिवार की महिला मुखिया के नाम से आवंटित किए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here