लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीतापुर जेल में बंद आजम खां शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए। यह सुनवाई दिवंगत सपा नेता अमर सिंह के परिवार को धमकाने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने से जुड़े मामले में हुई।
मामले में 2019 में अमर सिंह ने अजीमनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि एक साक्षात्कार के दौरान आजम खां ने उनके परिवार को धमकाया और अभद्र टिप्पणी की थी। अदालत में इस प्रकरण में धारा 313 के तहत आजम खां का बयान दर्ज किया गया। अब आगे की सुनवाई निर्धारित तिथि पर होगी।
इसी बीच, अफसरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धमकी देने से जुड़े दूसरे मामले की सुनवाई भी शुक्रवार को प्रस्तावित थी। लेकिन बचाव पक्ष की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र दाखिल किए जाने के कारण सुनवाई टल गई। अदालत ने इस मामले की अगली तारीख 26 सितंबर तय की है।