किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार देर शाम सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। सेना ने बताया कि इलाके को घेरकर संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

आर्मी की व्हाइट नाइट कॉर्प्स के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर 19 सितंबर की रात करीब आठ बजे सैनिकों ने आतंकियों की मौजूदगी का पता लगाया। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। सेना ने बताया कि अब तक किसी हताहत की पुष्टि नहीं हुई है और जैसे-जैसे ऑपरेशन आगे बढ़ेगा, अतिरिक्त जानकारी साझा की जाएगी।

पुंछ से हथियारों का जखीरा बरामद

इसी बीच, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुंछ सेक्टर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इसमें एक एके सीरीज राइफल, चार मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here